Advertisement
गैस सिलिंडर फटने से 11 झुलसे
सीवान : जिले के आंदर प्रखंड के असांव बाजार में शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे एक घर में खाना बनाते समय सिलिंडर फट जाने से 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद कुछ घायलों को […]
सीवान : जिले के आंदर प्रखंड के असांव बाजार में शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे एक घर में खाना बनाते समय सिलिंडर फट जाने से 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद कुछ घायलों को स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
घायलों में मनोज कुमार उम्र 45 वर्ष, मनीष कुमार उम्र 25 वर्ष, आशा देवी उम्र 35 वर्ष, अमित कुमार उम्र 08 वर्ष, पिंकी देवी 30 वर्ष, शैल्य देवी उम्र 55 वर्ष, बबिता देवी उम्र 27 वर्ष, लबली कुमारी उम्र 17 वर्ष, प्रियंका कुमारी तीन वर्ष, रूबी देवी 25 वर्ष तथा रोशनी कुमारी डेढ़ वर्ष शामिल है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शाम में घर के अंदर बरामदे में सभी लोग बैठे थे. परिवार की एक महिला बरामदे में रखे गैस चूल्हे पर खाना बनाने के लिए गयी. उसने ज्योंही नॉब ऑन कर माचिस की तिल्ली जलायी एक धमाके के साथ आग लग गयी.
आस-पास बैठे सभी लोग आग की लपटों में आ गये तथा चीखने- चिल्लाने लगे. कोई समझ नहीं पाया कि आग कैसे लगी है. मनोज कुमार तेली के घर में कोहराम सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तथा घायलों को उठाकर उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.
इस घटना में 11 लोग जख्मी है. इसमें से सात लोगों को सदर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एमके आलम तथा चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार घायलों के इलाज में जुट गये. डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि झुलसे तीन बच्चों की हालत गंभीर है. सात लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement