बड़हरिया : थाना क्षेत्र के कुड़वां गांव में चाकूबाजी में युवक की मौत के बाद पुलिस काफी सक्रिय है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार की अहले सुबह कुड़वा में छापेमारी कर हत्या के सिलसिले में चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
विदित हो कि चाकूबाजी में मौत के शिकार महफूज आलम की मां निमाजन बेगम के आवेदन के आधार पर पुलिस ने थाना कांड संख्या-36/19 के तहत हत्या प्राथमिकी दर्ज की गयी.
वहीं पुलिस ने नासिर अहमद के पुत्र आसिफ अली, इम्तेयाज के पुत्र नदीम अहमद, बाबूद्दीन के पुत्र रोशन अली व इमामद्दीन, रियाज अहमद के पुत्र रेहान अहमद सहित दो दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.