दरौली (सीवान) : पूर्व मंत्री के भतीजे व राजद जिला उपाध्यक्ष व उपप्रमुख उमेश यादव पर रविवार की अहले दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. संयोग था कि वह रोज की भांति अपनी गाड़ी में बैठककर दोन बुजुर्ग होकर गुजर रही नहर होते दोन बाजार स्थित अपने कार्यालय पर आ रहे थे. अपराधियों ने पीछा कर उन पर गोलीबारी की. गोली वाहन से टकरा कर निकल गयी.
इस घटना की सूचना के बाद लोग आक्रोशित हो गये व दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग को दोन बाजार में आगजनी कर जाम कर दिया. मालूम हो कि पूर्व मंत्री स्व. शिवशंकर यादव के भतीजे उमेश यादव राजद नेता व दरौली उप ब्लॉक प्रमुख हैं.
उमेश अपने पैतृक गांव थाना क्षेत्र के डोरहा से सुबह 5.40 बजे दोन बाजार स्थित अपने कार्यालय पर आने के निकले थे. इधर, आक्रोशितों ने दोन बाजार में आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिसे मैरवा प्रभाग के निरीक्षक अरविंद कुमार ने राजद जिलाध्यक्ष के साथ समझा-बुझाकर शांत कराया.