21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजवादी नेता ने किया था सभापति बाबू की प्रतिमा का अनावरण

यादें : वर्ष 2003 में भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया चौक आये थे जॉर्ज साहब, जिले के लोगों ने कहा, मजदूरों के मसीहा थे सीवान : पूर्व रक्षा मंत्री व समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीज का सीवान से भी पुराना रिश्ता रहा है. कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वे सीवान पहुंचते रहे है. पूर्व रक्षा मंत्री […]

यादें : वर्ष 2003 में भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया चौक आये थे जॉर्ज साहब, जिले के लोगों ने कहा, मजदूरों के मसीहा थे

सीवान : पूर्व रक्षा मंत्री व समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीज का सीवान से भी पुराना रिश्ता रहा है. कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वे सीवान पहुंचते रहे है. पूर्व रक्षा मंत्री के मृत्यु के उपरांत उनके यादे एक बार फिर ताजा हो गयी. वर्ष 2003 में रक्षा मंत्री का पद सुशोभित करने के दौरान उनका सीवान दौरा हुआ था. तब उन्होंने भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया चौक पर पूर्व राज्य मंत्री सभापति सिंह की प्रतिमा का अनवारण किया था. इनके सीवान आगमन में तत्कालीन महाराजगंज सांसद प्रभुनाथ सिंह का विशेष सहयोग था.
अब जब वे हमारे बीच नहीं है क्षेत्र के लोग तब के जिले के दौरे की बात याद कर भावविह्लवल हो जा रहे है. राजद नेता सुरेंद्र पांडे ने बताया कि पटना वापसी के दौरान छपरा जिले के मशरक में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के आवास चार घंटे का समय भी बिताया था. सुरेंद्र पांडे की माने तो ऐसे समाजवादी नेता शताब्दी में एक बार पैदा होते है.
गोरयाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि जार्ज साहब ने समाजवादी विचार को नयी धारा दी. उनके निधन से समाजवादी तथा धर्मनिरपेक्ष ताकतो को गहरा धक्का लगा है. श्रद्धांजलि देने वालों में सुरेंद्र पांडे, राजवंशी यादव, हबिबुल रहमान, प्रभुनाथ यादव, समीमुल्लाह सिद्दीकी सहित अन्य शामिल है. पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फ्रनाडिंस के निधन पर रामदेव विचार मंच ने गहरा शोक प्रकट किया है. मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई.
श्री सिंह ने कहा केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद भी जितनी सादगी से उन्होने जीवन व्यतीत किया वो हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं. श्रद्धांजलि देने वालों में ब्राह्म्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल तिवारी, शैलेंद्र चौबे, शैलेश यादव, मनीष राम, राकेश चौबे, सुजीत सिंह, निलेश कुमार व विकास कुशवाहा आदि शामिल हैं.
पूर्व रक्षा मंत्री जाॅर्ज फर्नांडीस के निधन पर शोक
सीवान. मंगलवार को जदयू जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल की अध्यक्षता में भारत सरकार के पूर्व मंत्री व समता पार्टी के संस्थापक रहे जाॅर्ज फर्नांडीस के निधन पर एक शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि देश के ऐसा महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने जीवन भर मजदूरों व गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे. जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि भारतीय राजनीति के लिए उनका निधन अपूरणीय क्षति है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर ने कहा कि समाज के वंचित एवं गरीब मजदूर के नायक के रूप में उन्हें जाना जाता है.
श्रद्धांजलि देने वालों में पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संगीता देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान, इंतखाब अहमद, नागेंद्र सिंह पटेल, जयनाथ ठाकुर, मुर्तुजा अली पैगाम, अनिल राम, लालबाबू कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहें. समाजवादी नेता जार्ज फर्नांडीस के निधन पर राजद नेताओं ने दु:ख व्यक्त किया है. पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी व जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि जार्ज साहब सही मायने में समाजवादी नेता थे. शासन तथा संगठन में वे उचे पदों पर रहे. श्रद्धांजलि देने वालों में राजद नेत्री हेना शहाब, ओसिहर यादव, उमेश कुमार, नंदजी राम, विजय जयसवाल, अजय जयसवाल शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें