27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखाड़ के बाद अब किसानों को मिलेगा डीजल अनुदान

प्रति एकड़ सिंचाई के लिए पांच सौ रुपये मिलेगा अनुदान आवेदन के साथ किसानों को डीजल की रसीद करनी होगी संलग्न सात मार्च तक किसानों को करना होगा आवेदन सीवान : सरकार ने किसानों को राहत देते हुए सुखाड़ के बाद अब रबी फसल पटवन के लिए डीजल अनुदान देने का फैसला किया है. विभागीय […]

प्रति एकड़ सिंचाई के लिए पांच सौ रुपये मिलेगा अनुदान

आवेदन के साथ किसानों को डीजल की रसीद करनी होगी संलग्न
सात मार्च तक किसानों को करना होगा आवेदन
सीवान : सरकार ने किसानों को राहत देते हुए सुखाड़ के बाद अब रबी फसल पटवन के लिए डीजल अनुदान देने का फैसला किया है. विभागीय स्तर पर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. किसान अपना आवेदन सहज वसुधा केंद्र अथवा साइबर कैफे से कर सकते है. आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 15 नवंबर से ही शुरू है.
जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव ने बताया कि किसान आवश्यक प्रक्रिया पूरा कर ऑनलाइन आवेदन अभी कर सकते है. गेहूं फसल पर चार सिंचाई के लिए अनुदान का प्रावधान किया गया है. रबी मौसम में गेहूं, मक्का, दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की सिंचाई कर सकते है. एक एकड़ क्षेत्र में एक सिंचाई के लिए 10 लीटर डीजल खपत अनुमान के आलोक में प्रति एक लीटर डीजल के क्रय कर पर 50 रुपये अनुदान दिये जायेंगे.
अर्थात किसानों को प्रति एकड़ 500 रूपये का डीजल अनुदान मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन किसान सात मार्च तक कर सकते है. अधिकृत विक्रेता से डीजल क्रय रसीद को विभागीय पोर्टल पर आवेदन के साथ अपलोड करना होगा. अनुदान के लिए बैंक खाता आधार से जुड़ा होने के साथ एनपीसीआइ से जुड़ा होना आवश्यक है. जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव ने अधिक से अधिक किसानों से डीजल अनुदान के लाभ के लिए आवेदन करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें