सीवान : मंगलवार को टेंपो में यात्रा के दौरान एक महिला सिपाही का एक बैग छूट गया. जिसके बाद यह बैग छपरा जिला के मशरक गांव की रहने वाली प्रियंका देवी और सीमा देवी उसी टेंपो में बैठ कर बस स्टैंड जा रही थी. महिला सिपाही सिसवन ढाला से टेंपो पर सवार को जेपी चौक पर पहुंच कर उतर गयी.
इसके बाद अपने गंतव्य स्थान पर चल गयी. टेंपो जब आगे निकला तो प्रियंका और सीमा ने देखा कि उक्त सिपाही का बैग यही रह गया है. इसके बाद महिला ले उक्त बैग को पुन: जेपी चौक पर पहुंच कर ट्रैफिक सिपाही राजेश कुमार को सौंप दिया.
जब सिपाही ने बैग को खोल कर देखा तो उसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौनी गांव निवासी मंजुला मिश्रा के नाम का प्रमाणपत्र पाया गया. साथ ही देखा गया कि वह बिहार गृह रक्षा वाहिनी में महिला सिपाही है. उक्त प्रमाणपत्र को भी पाया गया. सिपाही ने उक्त बैग को गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय में जमा कर दिया.