शाहजहांपुर/सीवान : बिहार से अगवा करके लाये गये एक डॉक्टर को रेलवे पुलिस ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बेहोश पाया. रेलवे पुलिस बल के शाहजहांपुर प्रभारी वीके सिंह ने मंगलवार को बताया कि बिहार के सीवान जिले में अपना क्लीनिक संचालित करने वाले डॉक्टर उपेंद्र कुमार यादव (25) को सोमवार को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पाया गया. सिंह ने बताया कि होश में आने पर डॉक्टर ने उन्हें अपने अपहरण की कहानी बतायी.
यादव के मुताबिक सीवान में कुछ लोग गत रविवार की शाम को उनसे मिलने आये. उसके बाद उन्होंने उन्हें कार में जबरन बैठाकर अगवा कर लिया था. उन्होंने बताया कि सीवान जिले के महरुआ थाने में डॉक्टर के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. यादव को आज सुबह उनके परिजन के साथ सीवान भेज दिया गया.