Advertisement
फर्जी प्रमाणपत्र पर कार्यरत 84 शिक्षकों ने दिया त्यागपत्र
सीवान : जिले में फर्जी प्रमाणपत्र पर काम कर रहे 84 शिक्षकों ने स्वेच्छा से त्याग पत्र दे दिया है. इसका खुलासा शनिवार को उस समय हुआ, जब इन शिक्षकों की सूची डीईओ चंद्रशेखर राय की अध्यक्षता में बैठक के दौरान बीईओ ने सौंपी. ऐसे शिक्षकों की सूची प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा डीईओ से मांगी […]
सीवान : जिले में फर्जी प्रमाणपत्र पर काम कर रहे 84 शिक्षकों ने स्वेच्छा से त्याग पत्र दे दिया है. इसका खुलासा शनिवार को उस समय हुआ, जब इन शिक्षकों की सूची डीईओ चंद्रशेखर राय की अध्यक्षता में बैठक के दौरान बीईओ ने सौंपी. ऐसे शिक्षकों की सूची प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा डीईओ से मांगी गयी थी.
यहां बता दें कि पिछले वर्ष नियोजन में फर्जीवाड़े की शिकायत पर हुई बड़े पैमाने पर कार्रवाई के दौरान ऐसे शिक्षकों को स्वेच्छा से त्यागपत्र देने का निर्देश दिया गया था, साथ ही आश्वासन दिया गया था कि उनके खिलाफ विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा.
इसके बाद तो फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत एक के बाद एक सामने आते गये. मालूम हो कि शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर की गयी थी. कोर्ट ने मामले में संज्ञान में लेते हुए फर्जीवाड़े की जांच के लिए सरकार को निर्देश दिया था कि निगरानी अनुश्रवण ब्यूरो द्वारा यथाशीघ्र इसकी जांच कर फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट को सूचित करें.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
विभागीय निर्देश के आलोक में त्याग पत्र दिये गये शिक्षकों की सूची मुख्यालय को भेजी जा रही है. वहीं जिले में कितने शिक्षक फर्जी नियुक्त है. निगरानी का हवाला देते हुए उस संबंध में कोई जानकारी न होने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement