सोनपुर व रिविलगंज में 43 नावों को चलाया जा रहा प्रशासन की ओर से
Advertisement
जल स्तर में उतार-चढ़ाव से बढ़ी िचंता
सोनपुर व रिविलगंज में 43 नावों को चलाया जा रहा प्रशासन की ओर से दुधिया गांव में घुसा पानी, कई गांवों में फसल बर्बाद अवध-असम एक्सप्रेस से 40 दिनों में मिली 25 खेप शराब छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली अवध असम इन दिनों लीकर एक्सप्रेस बन गयी है. पिछले […]
दुधिया गांव में घुसा पानी, कई गांवों में फसल बर्बाद
अवध-असम एक्सप्रेस से 40 दिनों में मिली 25 खेप शराब
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली अवध असम इन दिनों लीकर एक्सप्रेस बन गयी है. पिछले 40 दिनों में 25 खेप विदेशी शराब अवध असम एक्सप्रेस से बरामद की गयी है और करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को शराब की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अवध असम एक्सप्रेस में लगातार शराब की बरामदगी के कारण राजकीय रेलवे पुलिस की निगाह इस ट्रेन पर तिरछी हो गयी है. उत्तर प्रदेश व बिहार के निकटवर्ती स्टेशन होने के कारण यहां सभी ट्रेनों की विशेष जांच की जा रही है और इसके लिए रेल पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने विशेष टीम का भी गठन किया है जो अलग से जांच अभियान चला रही है.पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच के दौरान मंगलवार को 36 बोतल विदेशी शराब बरामद की.
शराब जेनरल कोच में शौचालय के पास बैग में लावारिस हालत में रखी हुई थी. जांच के दौरान किसी यात्री ने बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और बैग का कोई दावेदार नहीं मिला. रेलवे पुलिस को आशंका हुई तो खोलकर देखा. उसमें शराब पायी गयी. रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा की बनी हुई है और बरामद शराब की मात्रा 27 लीटर है. सभी 36 बोतलों में 750 एमएल शराब है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और रेलवे पुलिस इसकी जांच कर रही है.
सारण प्रभात
सोनपुर : पुलिस की कार्यशैली के विरोध में मंगलवार को सोनपुर में सुबह से ही सड़क जाम, हो-हल्ला, मारपीट एवं फायरिंग हुई. सोमवार को आयोजित भारत बंद के दौरान गौतम चौक पर बंद समर्थकों और विरोधियों के बीच जमकर हंगामा हुआ था. मारपीट एवं गोली चलने की घटना भी हुई थी. उसे स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह के बीच-बचाव से मामले को शांत कराया गया. लेकिन यह मामला अंदर ही अंदर सुलगता रहा. इसकी जानकारी संभवत: स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं हुई और पुलिस ने मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से दो युवकों को घर का दरवाजा तोड़ कर गिरफ्तार कर लिया तथा परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस बैग में रखे 30 से 35 हजार नकद लेती गयी. दोनों युवकों की गिरफ्तारी की खबर इतनी तेजी से फैली कि एक जाति विशेष के नवयुवकों ने आनन-फानन में सोनपुर-छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों युवकों को छोड़ने की मांग करने लगे. पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. वहीं जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को इस भीषण गर्मी में पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा. इसी बीच यह सूचना आयी कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये दोनों युवकों को पुलिस ने छोड़ दिया. इसी बीच अफवाह में यह सूचना फैल गयी कि दूसरे पक्ष के एक जाति विशेष के लोगों ने हमला बोल दिया है. इसमें कुछ लोग घायल हो गये. इसके बाद ईंट-पत्थर चलने लगे. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना है. लोगों का कहना है कि पुलिस ने भी गोली चलायी है. हालांकि पुलिस ने गोली चलाने की घटना से इन्कार किया है. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन एवं एसपी हरकिशोर राय बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. बड़ी संख्या में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. डीएम ने बताया कि भारत बंद के दौरान हुए विवाद के कारण यह घटना हुई है. घटना मे शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. गोली चलने की घटना का पुलिस सत्यापन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर एवं सदर अस्पताल हाजीपुर में किया गया. घायलों में नागेश्वर राय के पुत्र निर्भय कुमार उर्फ पप्पू तथा सुरेश कुमार एवं उदय कुमार शामिल है. लोगों की माने तो पप्पू को अंगुली मे गोली लगी है. दुधैला गाछी के ग्रामीणों की स्काॅर्पियो, मोटरसाइकिल को एक पक्ष के लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. घरों पर रोड़े-पत्थर भी चलाये है. पुलिस को देखते ही एक महिला आक्रोशित हो गयी और पूछने लगी बताओ हमारा पति कहां है. उपप्रमुख श्याम बाबू राय को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. शाहपुर गांव में धीरेंद्र सिंह के घर में दरवाजा तोड़ कर पुलिसिया कार्रवाई की निंदा ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों का कहना है कि महिला एवं छोटे-छोटे बच्चे के साथ पुलिस को इस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए. सड़क जाम कर रहे लोगों ने पत्रकारों एवं छायाकारों से भी दुर्व्यवहार किया. इसकी निंदा सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यों से जुड़े लोगों ने की है. पुलिस अब भी घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement