10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखाड़ेदारों के साथ एसडीओ व एसडीपीओ ने बैठक कर निर्गत की अनुज्ञप्ति

महाराजगंज : उत्तर बिहार का मौनिया बाबा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने अनुमंडल के सभागार में अखाड़ेदारों के साथ बैठक में तैयारी को लेकर समीक्षा की. कहां गांव से मेला तक शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराने के लिए अखाड़ेदार खुद अपना वालंटियर का लिस्ट बना कर फोटो व मोबाइल नंबर स्थानीय थाना में जमा […]

महाराजगंज : उत्तर बिहार का मौनिया बाबा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने अनुमंडल के सभागार में अखाड़ेदारों के साथ बैठक में तैयारी को लेकर समीक्षा की. कहां गांव से मेला तक शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराने के लिए अखाड़ेदार खुद अपना वालंटियर का लिस्ट बना कर फोटो व मोबाइल नंबर स्थानीय थाना में जमा करेंगे.

उन्हें एक दिन में आइडेंटिटी कार्ड निर्गत करेगा. एसडीओ मंजीत कुमार, अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने साफ शब्दों में कहा मेला में ऑर्केस्ट्रा संचालन किसी रूप में नहीं कराया जायेगा. बैठक में एसडीओ व एसडीपीओ के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर अकील अहमद. बैठक में एसडीओ व एसडीपीओ के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर अकील अहमद, महाराजगंज थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्र, महाराजगंज प्रखंड के बीडीओ एनके साह, दरौंदा की बीडीओ रीता देवी व सीओ के अलावे मेला के अखड़ाधारों व गण्यमान्य शामिल थे.

मौनिया बाबा मेले के पूर्व आठ लोगों पर सीसीए की कार्रवाई : महाराजगंज. उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनीया बाबा सह महावीरी झंडा मेला व जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इधर मेले को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस ने आठ लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की है. इन्हें थाने में दो बार हाजिरी लगानी होगी.
उनमें थाना क्षेत्र के सिंहौता निवासी सोनू सिंह, सानू सिंह, शेषन सिंह, पसनौली गांव के राहुल कुमार सिंह, विनोद सिंह व बंगरा गांव निवासी तुफानी सिंह तथा सम्राट सिंह शामिल है.
विधायक की शिकायत पर संयुक्त निदेशक ने डीईओ से मांगी रिपोर्ट
गोरेयाकोठी विधायक ने तीन हाईस्कूलों में समिति का गठन नहीं होने सहित अन्य शिकायतें कीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें