सीवान : जिला के गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार निवासी एक व्यक्ति अपने घर के सामने बैठे थे. इसी दरम्यान पड़ोस के दो युवक अपने सहयोगियों के संग पहुंचे. अभी दरवाजे पर बैठा अधेड़ कुछ समझ पाता इतने में उन युवकों ने तलवार से उस पर हमला बोल दिया. इस घटना में वह घायल हो गया. उसने पुलिस को आवेदन दे दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
बताया जाता है कि गुठनी के बलुआ बाजार निवासी मोहम्मद शकिल अपने घर पर बैठे थे. पड़ोस के दो युवक तलवार लेकर आये और अचानक हमला कर दिया. इसके बाद उनके साथ आये अन्य सहयोगियों ने भी आकर मारपीट की. इस घटना में शकिल के सिर में चोट आयी और वह गिर गये. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा आवेदन मिला है जांच पड़ताल की जा रही है.

