बैकुंठपुर : थाने के धर्मबारी तिवारी टोला पकड़ी गांव निवासी व जेनरल स्टोर दुकानदार बिट्टु कुमार तिवारी को रविवार की रात गोली मारकर कुछ लोगों ने लूटपाट की. गोली लगने के बाद घायल दुकानदार पटना पारस हॉस्पिटल में जीवन के लिए मौत से जूझ रहा है. वहीं, घटना की जानकारी होने के बाद सब इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार घायल का बयान लेने पटना पहुंच गये हैं.
घायल का इलाज चलने के कारण साथ में रहे भाई प्रिंस कुमार तिवारी ने पुलिस को बयान दिया, जिसमें गांव के ही दो लोगों पर गोली मारकर लूटपाट का आरोप लगाया गयी है. वहीं, एक और व्यक्ति को अज्ञात बताया गया है. दो थाने का बॉर्डर होने के कारण बैकुंठपुर थाने व सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी पुलिस छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात में धर्मबारी तिवारी टोला पकड़ी गांव निवासी बिट्टु कुमार तिवारी थाना क्षेत्र के सफियाबाद गांव स्थित बाजार से अपनी जेनरल स्टोर की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सुनसान जगह पर तीन युवकों ने उन्हें गोली मारकर बाइक, लैपटॉप व मोबाइल आदि लूट लिया.