सीवान : जिले में बालिका सशक्तीकरण, मानव व्यापार व बाल कुपोषण की रोकथाम के लिए कार्य कर रहें एनजीओ की जांच का निर्देश समाज कल्याण विभाग के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने दिया है. यह जांच सीवान ही नहीं पूरे सूबे की जिले में होगी. इसको लेकर मंत्री के द्वारा सभी डीपीओ आइसीडीएस को निर्देश दिया जा चुका है कि जल्द से जल्द जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौपे. इससे जुड़ी संस्थाओं के क्रिया-कलापों की कुंडली खंगालाना है. ताकि गड़बड़ी मिलते ही उन पर कार्रवाई हो सके.
जांच के दौरान एनजीओ के कार्यालय का सत्यापन करने के साथ उनके क्रियाकलाप व सामाजिक फीड बैक के बारे में जानकारी जुटाई जानी है. यहीं नहीं समाज कल्याण विभाग ने जिलास्तर पर सभी डीएम को निगरानी समिति को सक्रिय करने व एनजीओ की गतिविधियों की नियमित जांच का भी निर्देश दिया है. यह सब निर्णय मुजफ्फरपुर अल्पावास गृह कांड के बाद लिया गया है. अगर किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विभाग को जानकारी मिली है कि अधिकांश संस्थाएं नियम व प्रावधान के अनुसार संचालित नहीं हो रही है. इन संस्थाओं की क्रिया कलापों के आंकड़े फर्जी है. इनकी त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक बैठकें भी कागजी हो रहीं है. इसके अलावा इस संस्थान से जुड़े लोगों की संपत्ति की भी जांच करायी जायेगी. इकसे लिए आयकर विभाग का मदद लिया जायेगा. इसमें भी गड़बड़ी तो उस विभाग के माध्यम से कार्रवाई