सीवान : सीवान से सांसद ओमप्रकाश यादव को शुक्रवार की रात्री में किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुत्र को मारने की धमकी दी है. जिसके बाद से सांसद के पूरा परिवार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. धमकी के फोन आने के बाद सांसद ने घटना की जानकारी रेल आरक्षी अधीक्षक लखनऊ और सीवान आरक्षी अधीक्षक को दी. जिसके बाद रेल पुलिस ने अपने सुरक्षा में सांसद को सीवान पहुंचाया. इसके बाद सांसद ने सीवान नगर थाना में इस संबंध में सूचना दे दी है.
सांसद गाड़ी संख्या 12566 बिहार संपर्क क्रांति बोगी संख्या एचवन के कुपा सी में यात्रा कर रहें थें. तभी रात्रि में एक नंबर से फोन आया. मेरे लड़का चंद्रविजय प्रकाश यादव को पेंगवारा में, जेपी चौक पर और गुठनी में गोली से छलनी करने की बात उस व्यक्ति द्वारा कही गयी. इसके अलावा अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए गोली दी गयी. नाम पता पूछने पर नहीं बताया गया. इसके बाद इस घटना की जानकारी रेल व स्थानीय थाना को दी गयी.