सीवान : गुरुवार को गोपालगंज के जादोपुर रोड़ स्थित महिला अल्पावास गृह से सात संवासिनी को सीवान अल्पावास गृह से लाया गया. इस दौरान संवासिनी को लेकर गोपालगंज के सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास पहुंचे थे. आठ अगस्त को अल्पावास गृह का संचालन करने वाले एनजीओ आईकार्ड का कांटेक्ट समाज कल्याण विभाग ने रद्द कर दिया गया था. इसके लिए जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने अनुशंसा विभाग को किया था. इसके कांटेक्ट रद्द करने के बाद उन्हें यह सुरक्षित पुलिस सुरक्षा में लाया गया. यह सभी अल्पावास गृह मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत चल रहे थे. बीते 10 जुलाई को महिला विकास निगम के राज्यस्तरीय निरीक्षण दल ने सारण अल्पावास गृह का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दरम्यान कई तरह की खामियां मिली थी.
गोपालगंज से आयी सात संवासिनो का अब मेडिकल जांच भी कराया जायेगा. इसके लिए जिलाधिकारी के निदेश पर सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा टीम का गठन किया जायेगा. टीम इन संवासिनों का मेडिकल जांच कर रिपोर्ट विभागीय अधिकारी को सौपेंगी. मालूम हो कि मुज्जफरपुर के बालिकागृह कांड के बाद दो युवतियों के गायब होने की जानकारी गोपालगंज के डीएम को मिली थी. गोपालगंज सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास ने बताया कि बिहार राज्य महिला निगम के तरफ से डीएम को निर्देश मिला था कि जल्द से जल्द यहां से संवासिनी को सीवान अल्पावास गृह में ट्रांसफर किया जाये. साथ ही इस केंद्र को बंद किया जाये. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. गोपालगंज से संवासिनी को डीपीएम प्रेमप्रकाश, महिला हेल्पलाइन के परियोजना निदेशक नजिया मुमताज तथा परामर्शी अनिल कुमार के देखरेख में सीवान लाया गया.