भगवानपुर हाट : प्रखंड के रामपुर लौवा निवासी रूदल राय के पुत्र 17 वर्षीय बलजीत यादव की मौत बिजली के तार के संपर्क में आने से हो गयी. महेंद्रनाथ धाम जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राॅली को सजाकर कांवरिया लोग घुमाने के लिए उसे गांव में ले जा रहे थे. घटना सहसा बाबा मोड़ के पास मेन रोड पर हुई. सड़क के ऊपर से झूल रहे बिजली के तार को बांस से जैसे ही युवक ने उठाया, उसमें करेंट दौड़ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बांस बारिश की वजह से भीगा हुआ था.
इसके चलते उक्त घटना हुई. इधर घटना के बाद आनन-फानन में उसके साथी उसे पीएचसी लेकर आये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ट्रैक्टर-ट्राॅली से कांवरियों के दल में शामिल युवक सेमरिया से जल भर कर महेंद्रनाथ में जलाभिषेक करने जाने वाला था परंतु युवक की यह हसरत पूरी नहीं हो सकी. हल्की-सी लापरवाही युवक की मौत का कारण बनी. ग्रामीण इसके लिए बिजली विभाग को भी जिम्मेदार ठहरा रहे थे. उनका कहना था कि अगर सड़क पर झूल रहे तार को ठीक किया गया होता,
तो युवक की मौत नहीं होती. वहीं मौत की सूचना मिलते ही पूरा गांव अस्पताल में उमड़ पड़ा. युवक की मौत की खबर मिलते ही बीडीओ डॉ अभय कुमार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वरीय अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर विभाग के लोगों को तुरंत घटनास्थल पर भेजने का अनुरोध किया. संयोग था कि युवक के संपर्क में अन्य युवक नहीं आये नहीं तो बड़ी घटना घटित हो जाती. मृत युवक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. दो भाई अहमदाबाद में रहते हैं. छोटा वाला पढ़ता है. एक छोटी बहन है. दो भाइयों का विवाह हो चुका है. छोटा भाई अमरजीत जो डाकबम में जाने के लिए तैयार था फूट-फूट कर पिता के साथ रो रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वहीं मृतक की मां चिंता देवी दहाड़ मार कर रो रही थी. परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण शोकाकुल हो गया था.
महेंद्रनाथ धाम जाने की हसरत नहीं हुई पूरी
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
प्रखंड के रामपुर लौवा गांव में हुई घटना