सीवान:बिहार के सीवान में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर मुहल्ला में मुख्य सड़क पर कुछ मनचलों ने एक छात्रा को कोचिंग जाने के दौरान छेड़खानी करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दिये. पिटाई से घायल छात्रा की इलाज परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया. घटना उस समय हुई जब छात्रा कोचिंग करने अपने आवास सदर प्रखंड के पीछे स्थित ऑफिसर्स काॅलोनी से गंडक कॉलोनी के तरफ जा रही थी तब ही श्रीनगर मुहल्ला के समीप कुछ युवक उसका तस्वीर मोबाइल से लेने लगे. तब ही छात्रा ने इसका विरोध करने लगी. इस दौरान विरोध करने पर युवको ने छेड़खानी करते हुए उसकी पिटाई कर दिए.
बीच सड़क पर पिटाई को देखते हुए लोगों की भीड़ उमड़ी गयी. उसके बाद लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हो सका. उसके बाद घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली की परिजन घटना स्थल पहुंचकर घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये. तब तक मनचल भाग गये थे. इस मामले मेंपीड़ित छात्रा ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन दिया है. पीड़िता के पिता सरकारी विभाग में अनुसेवक के पद पर कार्यरत है.
छात्रा ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि तम्माना सहित एक वार्ड पार्षद के घर युवक ने मेरे साथ घटना का अंजाम दिया है. उसने पहले फोटो खींचने लगा. जब मैं बीच सड़क पर विरोध किया तो मुझे मारने लगे. इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद से लोगों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस उक्त मामला को दर्ज कर जांच कर रही है. जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.