महाराजगंज : शहर के मौनिया बाबा चौक के निकट मंगलवार की अहले सुबह बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की नाजुक स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिंताजनक स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नगर मधियाई सरधना निवासी बिलाल कुमार एवं अलीजान कमरुद्दीन के पुत्र असलम मियां अपनी बाइक पर सवार होकर महाराजगंज से सीवान जा रहे थे.
इसी क्रम में शहर के मौनिया बाबा के निकट उनकी बाइक बस की चपेट में आ गयी जहां बिलाल की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं असलम मियां गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही
मौके पर महाराजगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, एएसआई
मुरारी सिंह, संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वहीं घायल असलम मियां को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान
रेफर कर दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोनों व्यक्ति जानवरों के खरीद-बिक्री का कार्य करते थे. इसी कार्य को लेकर महाराजगंज की तरफ आये थे. सीवान लौटने के क्रम में शहर के मौनिया बाबा के निकट मंगलवार की अहले सुबह बस की चपेट में आने से एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.