17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज नहीं देने पर पहली पत्नी को घर से निकाला

छात्रा पर सब्जी फेंकने के मामले में एचएम के बचाव में उतरे बीईओ सीवान : शुक्रवार को पचरुखी प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में मध्याह्न भोजन खाने के दौरान वर्ग छह के एक छात्र द्वारा दो छात्राओं पर गर्म सब्जी फेंकने के मामले में बीईओ एचएम के बचाव में उतर गये है. वह […]

छात्रा पर सब्जी फेंकने के मामले में एचएम के बचाव में उतरे बीईओ

सीवान : शुक्रवार को पचरुखी प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में मध्याह्न भोजन खाने के दौरान वर्ग छह के एक छात्र द्वारा दो छात्राओं पर गर्म सब्जी फेंकने के मामले में बीईओ एचएम के बचाव में उतर गये है. वह इसे सामान्य घटना बता रहे है. सूत्रों की माने तो अपनी नाकामी छुपाने के लिए एचएम के कई मातहत लगातार पीड़ित छात्रा के परिजन के संपर्क में है. घटना के वक्त स्कूल के शिक्षक मौके पर मौजूद नहीं थे. सभी कार्यालय कक्ष में बैठे थे. इस बात को स्वयं नौ वर्षीय पीड़िता छात्र लाडली खातून ने भी कहा है. एमडीएम बच्चों द्वारा ही परोसा जा रहा था. इस घटना में लाडली के साथ साथ उसकी सगी बहन सोनी खातून भी जल गयी थी . दोनों का इलाज एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है.
लाडली का कहना था कि सूरज नाम का एक लड़का दोबारा सब्जी मांगने पर गुस्से में उसने मेरे शरीर पर फेंकने की बात दुहरा रही है. मालूम हो कि प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता से खबर छापने के बाद स्कूल प्रशासन और एमडीएम विभाग के रवैये पर लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है . शिक्षा से जुड़े लोगों ने बताया कि बच्चों को खाना रसोइया द्वारा परोसा जाना है और उस वक्त सहयोग के रूप में शिक्षकों को उपस्थित रहना है. मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने डीपीओ एमडीएम सहित बीईओ को जांच करने का निर्देश दिया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रकाश ने बताया कि यह घटना संयोगवश घटी है. बीईओ का कहना था कि घटना के वक्त एक लड़का फिसल कर गिर गया, और सब्जी दोनों बहनों के शरीर पर पड़ गया. परंतु सवाल यह उठता है कि जब फिसलने के बाद सब्जी गिरा तो पास के और छात्रों पर क्यों नहीं पड़ा. स्कूल के एचएम सुदर्शन सिंह ने भी वहीं बात कही है जो बीइओ ने कहा है. वहीं एचएम ने मामले को दूसरे तरफ मोड़ने के लिए कुछ व्यक्ति पर मीडिया में इसे फैलाने का आरोप लगाया है. इधर डीपीओ एमडीएम संघमित्रा वर्मा का कहना है कि बीआरपी आशा को जांच का निर्देश दिया गया है. इस संदर्भ में आशा ने बताया कि शनिवार को अस्वस्थता के कारण जांच नहीं कर पायी है. आशा का कहना था कि शीघ्र ही जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौंप दिया जायेगा .
कार्रवाई की जगह हो रही खानापूर्ति, डीपीओ की एमडीएम की जांच रिपोर्ट का इंतजार
बीईओ मामले को महज एक संयोग बता लीपापोती करने में जुटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें