36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा की पर्ची पर साफ अक्षर में न लिखने को लेकर महिला कर्मचारी व डॉक्टर आपस में भिड़े

सीवान : जिला के सदर अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कालिका कुमार सिंह और एंटी रैबीज वैक्सीन देने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मी आपस में उलझ गये. दोनों लोगों के बीच करीब 20 मिनट तक बकझक हुई. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने दोनों लोगों को समझाकर शांत कराया. महिला स्वास्थ्यकर्मी ने डॉक्टर […]

सीवान : जिला के सदर अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कालिका कुमार सिंह और एंटी रैबीज वैक्सीन देने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मी आपस में उलझ गये. दोनों लोगों के बीच करीब 20 मिनट तक बकझक हुई. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने दोनों लोगों को समझाकर शांत कराया. महिला स्वास्थ्यकर्मी ने डॉक्टर कालिका कुमार सिंह पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाकर टीकाकरण कक्ष में ताला लगाकर काम ठप्प कर दिया. इधर कतार में एंटी रैबीज का टीका लेने के लिए खड़े मरीज और उनके परिजन हंगामा करने लगे. बाद में उपाधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ.

महिला स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि डॉ. कालिका कुमार सिंह शिशु ओपीडी में जिन मरीजों को एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए लिख रहे थे. उन सभी मरीजों के पर्ची पर ओपीडी का नंबर साफ नहीं था. इसलिए जब हमने उन मरीजों को वापस सुधार के लिए भेजा तो वे आकर हंगामा करने लगे. इधर डॉ. कालिका कुमार सिंह ने एक मरीज का पर्ची दिखाते हुए कहा कि मैं पर्ची की बाएं तरफ बड़े-बड़े साफ शब्दों में ओपीडी का नंबर लिखा था. महिला कर्मचारी का कहना था की पर्ची के ऊपर क्यों नहीं लिखते है? मैं उससे पूछा कि इससे क्या परेशानी है तो वह हंगामा करने लगी. उन्होंने बताया कि विवाद होने का मुख्य कारण एंटी रैबीज टीके के लिए गलत डेट देने की शिकायत करना है. उन्होंने बताया कि महिला स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मरीजों को दूसरा एवं तीसरा डोज देने का गलत डेट दिया जा रहा है. मैंने एक मरीज को बताया कि आप जाकर सुधार करवा लें. गलत डेट पर टीका लेने से कोई फायदा नहीं है. उन्होंने बताया कि एंटी रैबीज का जिस दिन टीका लगता है उसके चौथे दिन दूसरे डोज का टीका देना होता है. महिला कर्मचारी मरीजों को टीका देने के तीसरे दिन ही दूसरा टीका देने का डेट दे रही है जो गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें