सीवान : शुक्रवार को पचरुखी प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में मध्याह्न भोजन खाने के दौरान दोबारा सब्जी मांगने पर एक छात्र ने दो छात्राओं पर गर्म सब्जी से भरी बाल्टी उड़ेल दी. इससे दोनों बहनें जल गयीं. छात्राएं रोती हुईं घर पहुंची व परिजनों को जानकारी दी. घटना के वक्त रसोइया के अलावा कोई शिक्षक मौजूद नहीं था. बताया जाता है कि वर्ग तीन की छात्रा लाडली खातून (नौ) और सोनी खातून (सात) अन्य बच्चों के साथ एमडीएम खा रही थीं.
लाडली ने सब्जी चला रहे वर्ग छह के छात्र सूरज कुमार से दुबारा सब्जी मांगी. इस पर दोनों में कहा-सुनी हुई. लाडली ने बताया कि इसके बाद सूरज ने मेरे ऊपर गर्म सब्जी भरी बाल्टी को उड़ेल दिया. इससे पास में खड़ी मेरी बहन सोनी भी चपेट में आ गयी. लाडली के पिता जीबी नगर थाने के शंभोपुर निवासी मो. आशिक अली ने बताया कि शिक्षकों से पूछने पर उन्होंने बताया कि आपकी बेटी गिर गयी है. परंतु जब मैंने बेटी को देखा तो वह दर्द से कराह रही थी और उसके शरीर पर फोड़े पड़े थे. घटना की जानकारी मिलने पर डीईओ चंद्रशेखर राय सदर अस्पताल पहुंचे तथा छात्राओं से घटना की जानकारी ली.