गुठनी : थाना क्षेत्र के बरपलिया गांव में गुरुवार सुबह खाने बनाने के क्रम में रसोई गैस के पाइप फटने से लगी आग में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. वहीं महिला को बचाने गया युवक भी झुलस गया है. बरपलिया निवासी संतोष यादव की पत्नी बैजंती देवी (35 वर्ष) गुरुवार सुबह खाना बनाने के लिये चूल्हा जलायी.
उसी समय सिलिंडर फट गया और अचानक आग पकड़ ली. जब तक बैजंती कुछ समझ पाती तब तक वह आग की आगोश में आ गयी थी. पड़ोस के त्रिभुवन आग देख बचाने की कोशिश किया तो वह भी झुलस गया. आग में झुलसी बैजंती देवी और त्रिभुवन को आनन-फानन में गुठनी पीएचसी लाया गया. जहां से चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर देखते सीवान सदर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बैजंती देवी को सीवान सदर से भी पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बैजंती के परिजन उसे लेकर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर गये. जहां इलाज चल रहा है . हालांकि संवाद प्रेषण तक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.