19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजे शिवालय : सावन की पहली सोमवारी आज , अहले सुबह करेंगे भोलेनाथ का अभिषेक

सीवान : सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा अर्चना का अलग महत्व है. आज सावन महीना का पहला सोमवारी होगा. इस दिन पूरे दिन शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहेगा. प्रथम सोमवारी को लेकर रविवार को मंदिरों को सजाने संवारने का कार्य पूरे दिन चलता रहा. शहर के तमाम शिव मंदिरों […]

सीवान : सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा अर्चना का अलग महत्व है. आज सावन महीना का पहला सोमवारी होगा. इस दिन पूरे दिन शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहेगा. प्रथम सोमवारी को लेकर रविवार को मंदिरों को सजाने संवारने का कार्य पूरे दिन चलता रहा. शहर के तमाम शिव मंदिरों के साथ ही दूर-दराज के मंदिरों में भी पूजा अर्चना के साथ ही मंदिरों की साफ सफाई में लोग लगे रहे. शिव भक्त रविवार की सुबह से ही सोमवारी पूजा के लिए तैयारी में लग गये. बेलपत्र, भांग, धतूर, दूध व गंगाजल जैसी पवित्र चीजें घर की गृहिणी व कुंवारी कन्याओं ने एकत्र करने की कवायद देर रात तक की. जिले के प्रसिद्ध सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ धाम व गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गयी है.

यहां आनेवाली भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पर्याप्त संख्या में जवान व दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. यहां आने-जाने वाले सभी मार्गों में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. रविवार की शाम शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजा दिया गया था. भक्तों को किसी प्रकार की परेशानियां नहीं हो इसके लिए मंदिर के पदाधिकारी एवं सदस्य विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे. हर तरफ शिव के गीत बजने लगे है. बाबा के गीतों वाले सीडी की बिक्री बढ़ गयी है. एक ओर ग्रामीण इलाकों में महिलाएं विशेष रूप से शिव के गीत गाती है तो दूसरी ओर अब भोजपुरी गीतों वाले सीडी ज्यादा प्रसिद्ध हो चुके है .

सोमवारी को ले मेहंदार पहुंचे हजारों श्रद्धालु
दरौंदा. अध्यात्म व आस्था की उर्वर भूमि मेंहदार में पावन सावन की शुरुआत व पहली सोमवारी को ले भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक को ले शिव भक्तों का मेंहदार पहुंचना शुरू हो गया है. रविवार की देर शाम तक करीब पांच हजार शिव भक्त यहां पहुंच चुके है. ये श्रद्धालु सोमवार की अहले सुबह कमलदह सरोवर का जल ले भोलेनाथ पर चढ़ा पूजा-अर्चना करेंगे. इन श्रद्धालुओं में दूर-दराज दरौली, गुठनी, नवतन, गोपालगंज , बलिया के भक्त शामिल है. मंदिर प्रबंधन व न्यास पर्षद ने मंदिर परिसर की समुचित सफाई नहीं करायी है. भक्तों की सुरक्षा के लिये दर्जन भर मजिस्ट्रेट व 50 से अधिक पुलिस बल तैनात किये गये है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें