17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉर्निंग वॉक के दौरान काल बन आयी पिकअप

सीवान : सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा मुकुंद उत्तर टोला गांव में मार्ग दुर्घटना में हुए दो लोगों की मौत में बाद जैसे ही शव पोस्टमार्टम कराकर गांव में पहुंचा कि परिजनों के चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो गयी. इस दौरान हर कोई परिवार के सदस्यों को ढाढ़स बढ़ाते नजर […]

सीवान : सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा मुकुंद उत्तर टोला गांव में मार्ग दुर्घटना में हुए दो लोगों की मौत में बाद जैसे ही शव पोस्टमार्टम कराकर गांव में पहुंचा कि परिजनों के चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो गयी.
इस दौरान हर कोई परिवार के सदस्यों को ढाढ़स बढ़ाते नजर आ रहा थे. इसके बाद दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया. मालूम हो कि सोमवार की सुबह में आधा दर्जन से अधिक लोग सुबह टहलने निकले थे. उसी समय अनियंत्रित पिकअप ने रौंदते हुए भाग गया.
मरने वालों में ओरमा मुकुंद गांव के उत्तर टोला गांव निवासी स्व. शिवधारी प्रसाद के पुत्र सुभाष प्रसाद, शंकर प्रसाद की पत्नी मंजू देवी की जहां मौत हुई तो वहीं अभिमन्यू सिंह की पत्नी कुमारी देवी, श्रीभगवान सिंह की पत्नी सरोज देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम होने से कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया. वहीं सदर एसडीएम अमन समीर से बात कर मृतकों के परिजनों को आपदा के तरत मुआवजा देने की बात कही. जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही राशि का चेक परिजनों को उपलब्ध करा दी जायेगी.
मॉर्निंग वॉक के दौरान पिकअप की धक्का से घटना स्थल पर ही सुभाष प्रसाद की मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी जैसे ही उनकी पत्नी मालती देवी को हुई तो वे रोते हुए पहुंची वे इतना ही कह रही थी कि अब हमार देख भार के करी. एगो उहे के रहनी हुई.
उनके बार-बार रोने से बेहोश हो जाने पर रिश्तेदार उसे संभालने का प्रयास कर रहे थे किंतु उसके आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. घटना की सूचना मिलते ही उनकी दोनों पुत्री उषा देवी व सुमन देवी भी पहुंच गयी. उनके चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. उन्हें दो पुत्री ही थी जिसका शादी कर दिये थे.
वहीं मृतिका शंकर प्रसाद की पत्नी मंजू देवी की पति शंकर प्रसाद अभी बीमार चल रहे है और वे अपने इलाज के लिए बड़े पुत्र राजेश सिंह के पास पुणे गये थे. जैसे ही परिजनों ने घटना की सूचना दी कि मंजू देवी की मौत मार्ग दुर्घटना में हो गयी है कि उसके बाद वहां से घर आने की तैयारी में जुट गये. वहीं एक पुत्र अजय सिंह अमेरिका में इंजीनियर है. इन दोनों का शादी हो चुका है. वहीं छोटा पुत्र धर्मराज सिंह है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें