Advertisement
सीवान : 46.08 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान
सीवान : रविवार को जिले में 22 पदों के लिए पंचायत उप-चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 46.08 फीसदी मतदान पड़ा. बीडीसी के पांच, वार्ड 15 और पंच- दो पद पर चुनाव […]
सीवान : रविवार को जिले में 22 पदों के लिए पंचायत उप-चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 46.08 फीसदी मतदान पड़ा. बीडीसी के पांच, वार्ड 15 और पंच- दो पद पर चुनाव कराया गया. मतदान के लिए 67 बूथ केंद्र बनाये गये थे. पुलिस-प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी. शांतिपूर्ण चुनाव कराने लिए मजिस्ट्रेट की टीम गश्ती करते दिखे.
पंचायतों के पंच, वार्ड एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान में मतदाताओं का उत्साह नहीं देखा गया. इस कारण मतदान केंद्रों पर दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं की संख्या घटती चली गयी. इस बार यह उप चुनाव 11 प्रखंड यानी बड़हरिया, बसंतपुर, सीवान सदर, पचरुखी, दरौली, हसनपुरा, भगवानपुरहाट, हुसैनगंज, महाराजगंज,आंदर और लकड़ीनवीगंज में हुआ. इसमें बड़हरिया, बसंतपुर, सीवान सदर, पचरुखी और दरौली में बीडीसी के सदस्य के लिए चुनाव के लिए मतदान डाला गया.
जिन प्रखंडों में वार्ड व पंच के लिए चुनाव कराया गया है. वहां देर शाम में ही गिनती शुरू कर दी गयी. और जहां बीडीसी, पंच व वार्ड के लिए मतदान पड़ा वहां का मतगणना 10 जुलाई को होगा. जिला पंचायत राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दरौली में 43.70, हुसैनगंज में 45.95, बसंतपुर में 45.47, हसनपुरा में 56.00, महराजगंज में 56.50, महाराजगंज में 56.50, पचरुखी में 33.00, भगवानपुरहाट में 52.00 ,आंदर में 56, सीवान सदर में 31.81, बड़हरिया में 52.60 और लकड़ीनवीगंज में 41.78 प्रतिशत मतदान हुए है.
पंचायत उपचुनाव को लेकर बूथों पर दिखा मतदाताओं का उत्साह
महाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को पंचायत उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मतदान के दौरान प्रेक्षक समेत सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बल क्षेत्र के बूथों पर सुरक्षा हेतु भ्रमण करते देखे गये. मतदान के करीब 12:30 बजे तक बलीया पंचायत के बीडीसी व पंच के लिए करीब 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सुबह सात बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखी. महिलाओं की भीड़ की मौजूदगी हर बूथों पर बढ़चढ़ कर देखी गयी. मतदान को लेकर महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. अति संवेदनशील बूथों पर जिला पुलिस बलों व होमगार्ड के जवानों की मौजूदगी के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. मतदान के दौरान बूथों पर एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, बीडीओ नदकिशोर साह, सीओ रवि राज समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहे.
भीषण गर्मी पर भारी रहा मतदाताओं का उत्साह : भीषण गर्मी में भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं था. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए पहुंच गये. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. कड़ी धूप व गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया .
पंचायत चुनाव में एक वार्ड सहित आठ पंच निर्विरोध चुने गये : सिसवन. प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में दरौंदा बीडीओ राजकुमारी देवी के नेतृत्व में गयासपुर पंचायत भागर व रामपुर पंचायत में एक वार्ड सहित आठ पंचों का चुनाव किया गया . जिसमें गयासपुर से एक वार्ड निर्विरोध चुने गये. इसके साथ ही रामपुर व भागर पंचायत में कुल आठ पंच के रूप में निर्विरोध चुन लिए गये . यह चुनाव बिना किसी हो हल्ला के साथ सारी प्रक्रिया को पूरा करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से निर्विरोध तरीके से हुआ. मौके पर हरिंदर यादव, अनिल सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement