गुठनी (सीवान) :गुठनी पुलिस ने शुक्रवार की रात जांच के क्रम में श्रीकलपुर चेकपोस्ट से शराब के नशे में धुत इनकम टैक्स के एक डीएसपी को चालक समेत गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी कार व उसमें रखी एक बोतल अंग्रेजी शराब जब्त कर ली गयी.
गिरफ्तारी के बाद गुठनी थाने की पुलिस के पास कई वीआईपी के फोन आये. हालांकि उक्त अधिकारी कहां तैनात है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. मालूम हो कि यूपी के सलेमपुर से तेनुआ बरात आयी थी, जिसमें कई दिग्गज नेता व पदाधिकारी शामिल होने आये थे. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि नशे की हालत में गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभय पांडेय है तथा वह इनकम टैक्स में डीएसपी के पद पर कार्यरत है. गाड़ी से बरामद शराब काफी महंगी है, उसकी कीमत करीब 10 हजार है.
थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति काफी नशे में है और पॉकेट में कई पहचान पत्र नहैं है। लेकिन पैरवी करने आये लोगों तथा वीआईपी व्यक्तियों के आये फोन से प्रतीत होता है कि वह अधिकारी है.
बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम करीब 8:30 बजे थानाध्यक्ष को किसी ने फोन से सूचना दी कि यूपी सेे इनोवा गाड़ी में शराब भर कर बिहार जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने श्रीकलपुर चेकपोस्ट के आसपास जाल बिछाया और इनोवा गाड़ी को देखते ही रोक लिया और सीधा थाने लाया और जांच किया तो केवल एक बोतल शराब मिला और गाड़ी में सवार पंकज पाण्डेय शराब के नशे में. पुलिस उसके बारे में और जानकारी एकत्रित कर रही है