18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्जा हटाने पहुंची पुलिस के साथ हुई नोकझोंक

नौतन : नौतन थाने से महज एक किमी दूर स्थित ठाकुर के रामपुर में माले कार्यकर्ताओं ने मधुसूदन मिश्र के खेत पर कब्जा जमा लिया. इस खेत को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. गुरुवार को ऐपवा नेत्री सह जिला पार्षद सोहीला गुप्ता एवं माले प्रखंड सचिव शिवजी साहनी के नेतृत्व में कई […]

नौतन : नौतन थाने से महज एक किमी दूर स्थित ठाकुर के रामपुर में माले कार्यकर्ताओं ने मधुसूदन मिश्र के खेत पर कब्जा जमा लिया. इस खेत को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. गुरुवार को ऐपवा नेत्री सह जिला पार्षद सोहीला गुप्ता एवं माले प्रखंड सचिव शिवजी साहनी के नेतृत्व में कई माले कार्यकर्ता हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे.

इसके बाद माले कार्यकर्ता विवादित भूमि 17 कट्ठा तीन धूर पर जबरन झंडे लगाकर कब्जा जमाने लगे. इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस नहीं पहुंची तो थाने पहुंचकर आवेदन दिया. इधर माले कार्यकर्ता खेत पर झोंपड़ी, नाद व खूंटा गाड़ चुके थे. सूचना के पांच घंटे बाद प्रभारी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने माले कार्यकर्ताओं से वार्ता करनी चाही, लेकिन माले कार्यकर्ता पुलिस से नोकझोंक करने लगे. इसके बाद भी पुलिस बिना कार्रवाई के लौट गयी. इसके बाद मधुसूदन मिश्र ने एसपी नवीन चंद्र झा से गुहार लगायी है.

गांव में तनाव, खूनी संघर्ष की आशंका : इस घटना को लेकर गांव में तनाव कायम है. गांव के सैकड़ों लोगों में जबरन खेत पर कब्जा जमाने को लेकर आक्रोश व्याप्त है. घटना के बाद गांव में भारी तनाव उत्पन्न है. अगर प्रशासन समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो दो पक्षों में खूनी संघर्ष की भी आशंका जतायी जा रही है. मालूम हो कि इस विवादित भूमि को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. जिसे लेकर थाने से लेकर न्यायालय तक मामला चल रहा है. यही नहीं पूर्व में भी माले कार्यकर्ता इसी खेत में खड़ी गेहूं की फसल को हथियार के बल पर काट ले गये थे.
सबके अपने-अपने दावे : पीड़ित मधुसूदन मिश्र ने थाने में आवेदन देकर जबरन खेत पर कब्जा जमाने वाले मामले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि मेरे पिता के जीवन काल में 17 कट्ठा चार धूर जमीन खाता संख्या 74, सर्वे संख्या 111, 118, 119 फिरंगी गोंड व चंद्रदेव गोंड से _7 , 5, 19 44, वो 26, 4, 1945 में बैनामा कराया गया. तभी से उक्त जमीन पर हमलोगों का दखल कब्जा है. वहीं, माले समर्थक परमानंद गोंड का कहना है विवादित भूमि पर 144 चल रहा था, जो मेरे पक्ष में खारिज हो गया है. इसके आधार पर दखल कब्जा कर रहे हैं. इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी सत्यनारायण सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं एसपी
घटना के संबंध में अभी मुझे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. इसके लिए थानाध्यक्ष से जानकारी प्राप्त की जा रहीं है. जिसके बाद कार्रवाई की जायेगी.
नवीन चंद्र झा , पुलिस अधीक्षक सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें