प्रतिनिधि, सीवान. जिले के 1167 प्राथमिक विद्यालयों में जल्द ही प्रधान शिक्षक की नियुक्ति होगी. प्रधान शिक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. शिक्षा विभाग ने गुरुवार को प्रधान शिक्षक के जिला आवंटन की सूची जारी कर दी है. जारी सूची के अनुसार बीपीएससी अनुशंसित एक हजार बीस शिक्षकों को उनके च्वाइस के आधार पर जिला आवंटन में गृह जिला मिला है. वहीं शेष रिक्ति पर दूसरे जिला के अभ्यर्थियों को जिला आवंटन किया गया है. विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जिला में प्रधान शिक्षक के 1167 पद रिक्त है. इसके विरुद्ध जिला से 1137 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए. इनमें से 1020 अभ्यर्थियों को ही काउंसेलिंग व च्वाइस के आधार पर जिला आवंटन मिला है. शिक्षा विभाग से जारी सूचना के मुताबिक जिला आवंटित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग के लिए तीन प्रखंड के विकल्प लेना है. अभ्यर्थी पांच से 12 अप्रैल तक प्रखंड के विकल्प का चयन करेंगे. उसके बाद उनकी पोस्टिंग प्राथमिक विद्यालयों में होगी. मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालयों में सरकार ने हेड टीचर का पद सृजित किया है. पहले इनमें वरीय शिक्षक प्रभार में रहते थे. हेड टीचर की नियुक्ति हो जाने के बाद विद्यालयों के शैक्षणिक गुणवत्ता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्कूलों में हेड टीचर की तैनाती हो जाने के बाद शैक्षणिक, बौद्धिक और अन्य विद्यालय विकास के कार्य तेजी से होंगे. पिछले कई वर्षों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के सहारे विद्यालयों का संचालन हो रहा था. नये सत्र में विद्यालयों का माहौल बदलने की संभावना बढ़ गयी है. इससे विद्यालय के स्वरूप में गुणात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

