प्रतिनिधि,सीवान.सोमवार को शहर के तीन केंद्रों पर स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई.जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से संबद्ध व अंगीभूत महाविद्यालयों में अध्ययनरत सीबीसीएस स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण महौल में शुरू हुई. परीक्षा दो पाली में सुबह नौ से 12 व दोपहर बाद एक से चार बजे तक हो रही है. इसको लेकर शहर के राजा सिंह कालेज, जेडए इस्लामियां पीजी कालेज व विद्या भवन महिला महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की गहनता से जांच के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक गजट के ले जाने पर रोक थी. परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में कुल 1071 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. राजा सिंह महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक प्रो. रामानंद राम ने बताया कि पहली पाली में कुल 1254 परीक्षार्थियों में से 919 उपस्थित तथा 335 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 1491 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इसमें से 1281 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 210 अनुपस्थित रहे. विद्या भवन महिला महाविद्यालय में पहली पाली में कुल 342 में 288 उपस्थित तथा 54 अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में कुल 393 में 347 उपस्थित रहे, वहीं 46 ने परीक्षा छोड़ दी. इसी प्रकार इस्लामिया पीजी कालेज में पहली पाली की परीक्षा में कुल 1356 में 1042 उपस्थित व 314 अनुुपस्थित जबकि दूसरी पाली में 1235 में 112 अनुपस्थित रहे तथा 1123 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डा. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं उड़नदस्ता दल बनाया गया है, जो परीक्षा के दौरान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. बताया कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सभी विषयों को दो समूहों ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में विभाजित किया गया है. ग्रुप-ए में जंतुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, मनोविज्ञान राजनीतिक विज्ञान दर्शनशास्त्र, भोजपुरी, संस्कृत और वाणिज्य एवं ग्रुप-बी में भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति (एआइएच एंडसी), संगीत, श्रम एवं सामाजिक कार्य (एलएसडब्ल्यू) तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र विशेष शामिल हैं. सैद्धांतिक परीक्षा के समापन पश्चात प्रायोगिक परीक्षाएं 25 नवंबर से दो दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

