पुपरी. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग 36 नंबर रेलवे गुमटी के समीप एक युवक ट्रेन के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी युवक को पैट मैन की सूचना पर लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है. चिकित्सक के मुताबिक युवक का एक पैर कटकर घायल हो चुका है. जबकि सर पर भी गंभीर रूप से जख्म पाया गया है. जानकारी के अनुसार 36 नंबरर रेलवे गुमटी ब्रम्हास्थान के पास डाउन सवारी ट्रेन के चपेट में आ जाने से अज्ञात युवक जख्मी हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

