बैरगनिया/रौतहट. नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत वृंदावन नगरपालिका वार्ड नंबर आठ में अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए जिले के गरुडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज़ख्मी युवक की पहचान स्थानीय निवासी महेंद्र हाजरा के पुत्र ओमप्रकाश हाजरा के रूप में की गयी है. ज़ख्मी युवक के पिता ने बताया कि दो बाइक पर सवार होकर गांव के ही आठ युवक गांव के ही सड़कों पर तेज आवाज करते हुए कलाबाजियां कर रहे थे. इसी बीच सड़क पार करते हुए पुत्र को एक होंडा साइन बाइक (मध्ये ना. 56 प. 9825) से जिस पर गांव के ही युवक सचिन साह, अनिल साह, मुन्ना यादव व रोहित कुमार यादव सवार होकर बाइक से अजीब आवाज निकालते हुए कलाबाजियां कर रहा है तथा युवक को ठोकर लगते ही बाइक छोड़कर भाग निकले. जबकि दूसरे बाइक सवार चार अन्य बाइक सहित भाग खड़े हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है