सीतामढ़ी/बथनाहा. जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया चौक(सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच-22) के पास बुधवार की दोपहर को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार महिला हाइवे के रेलिंग से टकराकर गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. इसमें रेलिंग से महिला का गला कट गया. मृतक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी अमीन राम के पुत्र राजीव राम(23 वर्ष) के रुप में की गयी है. वहीं, जख्मी महिला रीना देवी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव की बतायी गयी है. नाजुक हालत को देखते हुए जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो व बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं, मृतक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

