सीतामढ़ी. मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव में गुरुवार की सुबह चाय बनाने के दौरान गैस लीक करने से भड़की आग में झुलसकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के देवेंद्र साह के 22 वर्षीय पुत्र हरेराम साह के रुप में की गयी है. बताया गया है कि इलाज के लिए उसे पहले रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. युवक की मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

