सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान मेहसौल गांव में चोरी की अपाचे बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान मेहसौल वार्ड नंबर 26 निवासी मो रियाज उर्फ नूर आलम के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि संध्या 7.30 बजे विधि व्यवस्था को लेकर केवल गाड़ी के चालक के साथ गश्ती पर निकले थे. तभी पुलिस की गाड़ी देखकर एक बाइक चालक घबराते हुए मुख्य सड़क से गांव के तरफ भागने लगा.पुलिस को आशंका होने पर आरोपी बाइक चालक का पीछा किया. मशक्कत के बाद आरोपी युवक को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जानकी स्थान के पास से बाइक की चोरी की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध मे नगर थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपी युवक अपाचे बाइक का नंबर चेंज कर बाइक चला रहा था. अग्रिम विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

