12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : दुकान में चोरी का प्रयास करते युवक गिरफ्तार

नगर स्थित पुपरी गांव के वार्ड संख्या 14 स्थित बहेड़ा निवासी मो लालबाबू के निर्मल हेल्थ केयर दुकान में चोरी की नीयत से दुकान का ताला तोड़ते पुपरी गांव निवासी रवींद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.

पुपरी. नगर स्थित पुपरी गांव के वार्ड संख्या 14 स्थित बहेड़ा निवासी मो लालबाबू के निर्मल हेल्थ केयर दुकान में चोरी की नीयत से दुकान का ताला तोड़ते पुपरी गांव निवासी रवींद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध नानपुर थाना क्षेत्र के बहेरा निवासी मो लालबाबू के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार पुपरी गांव निवासी राजकिशोर मंडल के पुत्र रवींद्र मंडल को न्यायिक हिरासत से भेज दिया है. बिजली चोरी मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी पुपरी. बिजली चोरी को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पुपरी के कनीय अभियंता रवि भूषण के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गंगटी गांव निवासी गणेश तिवारी के पुत्र चंद्रमोहन तिवारी, सिगियाही रोड निवासी रामजी गुप्ता के पुत्र सुनील गुप्ता एवं बैलहाट निवासी वासुदेव चौधरी के पुत्र अमर चौधरी को आरोपित किया गया है. तीनों पर अलग-अलग राशियों में जुर्माना भी लगाया गया है. नागेश्वर स्थान रोड से बाइक की चोरी, प्राथमिकी पुपरी. नगर स्थित नागेश्वर स्थान के समीप से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में थाना क्षेत्र के केवलपुर निवासी वसी अहमद के पुत्र मो शमशाद के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel