13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्पी में चाकू मारकर युवक की हत्या

थाना क्षेत्र की बरहरवा पंचायत अंतर्गत पकड़ी कोठी में एक 17 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है.

सुप्पी (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र की बरहरवा पंचायत अंतर्गत पकड़ी कोठी में एक 17 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान पकड़ी कोठी वार्ड नंबर 6 निवासी भिखारी महतो के 17 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर सदर डीएसपी रामकृष्णा ने भी पहुंचकर जांच-पड़ताल करते हुए हमलावर की अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया.

–कॉल कर हमलावरों ने अमन को घर से बुलाया

मृतक दो भाई व दो बहन में दूसरे नंबर पर था. मृतक की मां प्रमिला देवी ने बताया की मंगलवार की रात्रि करीब 8 बजे उनके पुत्र पप्पू के मोबाइल पर किसी का कॉल आया. उसके बाद पप्पू थोड़ी देर में वापस आने की बात कह कर घर से निकल गया. लगभग आधा घंटा बाद अमन ने घर के नंबर पर कॉल कर बताया कि गांव स्थित सैलेश स्थान के पास उसे चाकू मार दिया गया है. परिजन जब आसपास के लोगों के साथ उस स्थान पर पहुंचे तो पप्पू खून से लथपथ होकर नीचे गिरा हुआ था.

–प्रभात खबर को बहन ने वीडियो उपलब्ध कराया

परिजनों ने सुप्पी थाना को इसकी सूचना देते हुए पप्पू को लेकर पीएचसी सुप्पी में भर्ती कराया. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. सीतामढ़ी सदर अस्पताल से भी पप्पू के गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया.एसकेएमसीएच ले जाते समय रास्ते में पप्पू की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की मां प्रमिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. बार बार वह बेहोश हो जा रही है. इधर, मृतक की बहन ने प्रभात खबर को एक वीडियो उपलब्ध कराते हुए बतायी कि अस्पताल में उसके भाई पप्पू ने बताया कि ग्रामीण नितेश व सुशील ने उसे चाकू मारा है.

बोले अधिकारी

चाकू लगने से युवक की मौत मामले में पुलिस जांच कर रही है. मृतक के परिवार ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. जिसके आधार पर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है.

विष्णु देव कुमार, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें