सोनबरसा. थाना क्षेत्र की इंदरवा पंचायत के सहोरवा बाजार वार्ड नंबर 17 निवासी स्व रामाश्रय मुखिया के पुत्र सुदिष्ट मुखिया(35 वर्ष) की रविवार की दोपहर यूपी के गोंडा रेलवे स्टेशन के पास मौत हो गयी. वह मां रामपति देवी के श्राद्ध कर्म में भाग लेने तमिलनाडु से ट्रेन से घर आ रहा था. इसी दौरान गोंडा रेलवे स्टेशन के पास उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गयी. वह तमिलनाडु में सिलाई का काम करता था. पांच दिन पूर्व बीते बुधवार को मां रामपति देवी की मृत्यु हो गयी. जिसके चलते सुदिष्ट काम छोड़कर मां के अंतिम काम हेतु अपने घर शनिवार को ट्रेन पकड़कर वापस आ रहा था. इस खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व पुत्री छोड़ गया है. 630 लीटर शराब व पांच बाइक जब्त, तस्कर फरार परिहार. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार की रात सहसराम बॉर्डर से 630 लीटर शराब व तस्करी में प्रयुक्त पांच बाइक जब्त किया है. हालांकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. जब्त शराब व बाइक को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु थाना को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

