10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रीगा में युवक की बेरहमी से हत्या, आंखें फोड़ी, गुप्तांग काटा

शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के अन्हारी-सीतामढ़ी पथ में भोरहा गांव स्थित हनुमान मंदिर से सटे उत्तर 28 वर्षीय एक युवक का शव मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गयी.

रीगा(सीतामढ़ी). शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के अन्हारी-सीतामढ़ी पथ में भोरहा गांव स्थित हनुमान मंदिर से सटे उत्तर 28 वर्षीय एक युवक का शव मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान भोरहा गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी रामदेव महतो के पुत्र बेचू महतो के रूप में हुई है. बेचू का शव मुंह के बल नीचे पड़ा हुआ था. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. अपराधियों ने बेरहमी से हत्या की है. मृतक का गुप्तांग क्षतिग्रस्त पाया गया है. आंख भी फोड़ दी गयी है. मृतक बेचू महतो भोरहा चौक पर मोबाइल मरम्मती एवं बिजली पार्ट्स के बिक्री का कार्य करता था. गुरुवार की रात्रि दुकान बंद करके घर जा रहा था. लेकिन वह घर नहीं पहुंच सका. परिजनों ने खोजबीन किया, लेकिन नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह में हनुमान मंदिर से सके उत्तर भाग में मुंह के बल नीचे पड़ा हुआ देखा गया. देखते ही गांव में सनसनी फैल गयी. तब पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel