सीतामढ़ी. पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पुलिस सक्रिय हो गयी है. इसी क्रम में महिला थाना पुलिस टीम द्वारा शहर के मुख्य बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों, बस स्टैंडों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से गश्ती की जा रही है. महिला पुलिस कर्मियों की टीम राह चलती छात्राओं और महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी भी ले रही है. साथ ही उन्हें हेल्पलाइन नंबर 112 एवं 1091 की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या छेड़खानी की घटना की तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिलेभर में विशेष निगरानी रखी जा रही है. असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा सार्वजनिक स्थलों पर गश्ती को और प्रभावी बनाया गया है. महिला थानाध्यक्ष श्वेता स्वराज ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाना और अपराधियों में भय पैदा करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

