सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के रसलपुर गांव के कुंदन राम की पत्नी राधा देवी ससुराल वालों से परेशान हैं. वह लव मैरिज की थी. अब ससुराल वाले दहेज के लिए उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं. यहां तक कि जिसे सबकुछ मानकर प्रेम विवाह किया था, वह भी नहीं सुन रहा है. प्रताड़ित करने में उसका भी हाथ है. ससुराल वालों से तंग आकर वह सीतामढ़ी शहर में किराए के मकान में रह रही है. — वर्ष 2021 में की थी प्रेम विवाह
— एक बच्ची की मां है पीड़िता
शादी के बाद दोनों हैदराबाद में रहने लगे. इस दौरान पीड़िता को एक पुत्री जन्म ली, जो फिलहाल एक वर्ष की है. पति कुंदन के साथ पीड़ित पांच नवंबर 24 को ससुराल रसलपुर पहुंची. यहां आने पर सास लीला देवी, पति योगेंद्र राम, ननद रूबी देवी, पति दिलीप राम और पति कुंदन कुमार उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता से पैसे का डिमांड किया जाने लगा. विरोध करने पर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट किया करते थे. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी है कि फिलहाल पति कुंदन नेपाल में रहता है और वह अपना मोबाइल नंबर भी बदल चुका है. उसकी शिकायत पर महिला संस्थान के अधिकारी द्वारा उसे ससुराल में रखवा दिया गया. बाद में उसे घर से निकाल दिया गया. अब वह सीतामढ़ी शहर में रह रही है. मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी पीएसआई अनुपम कुमारी को सौंपी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है