रीगा. थाना क्षेत्र के पकड़ी दोहरा पथ में शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. महिला की पहचान सिराही गांव के जीतन राम की 35 वर्षीय पत्नी साबित देवी के रूप में हुई है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने बताया कि महिला निजी काम से बाजार जा रही थी, उसी दौरान दोहरा जाने वाली पथ में अनियंत्रित ट्रक ने महिला को ठोकर मार दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने महिला को गंभीर स्थिति में सीतामढ़ी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन चिकित्सको ने गंभीर स्थिति देखते हुए महिला को रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि महिला को बेहतर उपचार के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है