सुरसंड. अपने परिजन के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रही एक महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से रविवार की रात सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर हो गयी. मृतका रीमा ठाकुर (48 वर्ष) नगर पंचायत वार्ड संख्या 15 निवासी अरुण ठाकुर की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार मृतका अपने पति अरुण ठाकुर, देवर संजय ठाकुर व अपनी बड़ी बहन चंडीहा निवासी किरण देवी के साथ कुंभ स्नान के लिए ट्रेन पकड़ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां मृतका को कुछ ही देर बाद अचानक दिल का दौरा पड़ा. पति अरुण ठाकुर के अलावा साथ रहे अन्य परिजन उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी में कारगिल चौक के समीप निजी क्लीनिक में ले गये. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतका को दो पुत्री संध्या कुमारी (28 वर्ष) व सपना कुमारी (25 वर्ष) तथा दो पुत्र किशन कुमार उर्फ गौरव (22 वर्ष) व रिषभ कुमार (20) वर्ष है. चारो बच्चे दिल्ली रहते हैं. मां की अचानक हुई मौत की सूचना पर चारों बच्चे घर के लिए रवाना हो चुके हैं. बच्चों के आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जायेगा. मृतका के पति अरुण ठाकुर स्थानीय सीएचसी के अधीन प्राइवेट रूप से स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हुए हैं. इनके पिता रामनरेश ठाकुर स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त थे. तीन माह पूर्व उनकी मृत्यु हो गयी थी. जबकि मां की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो चुकी है. रीमा की हुई अचानक मौत से बच्चे व परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पति अरुण सदमे में है. वहीं आस पड़ोस में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है