पुपरी. थाना क्षेत्र के सूर्यपट्टी गांव में मारपीट की घटना में जख्मी सूर्यपट्टी निवासी राम इकबाल राय की पत्नी संगीता देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय निवासी धर्मेंद्र कुमार, रीना देवी व नगीना देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में संगीता देवी ने बताया है कि उसका पुत्र अमित कुमार आवश्यक सामान लेने बुढ़नद चौक पर गया था. वह खड़ा था, उसी समय धर्मेंद्र कुमार बाइक से आया और ठोकर लगा दिया. इस बात का विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. बचाव में संगीता देवी पहुंची तो लोहे के रॉड से वार कर जख्मी कर दिया. वहीं, पति पर गंडासा से हमला कर दिया. आरोपियों ने उसके गले से चांदी का हंसुली छीन लिया है. 45 बोतल सौंफी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के हरदिया चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 45 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक व दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर रुन्नीसैदपुर निवासी राम अयोध्या चौधरी के दो पुत्र राजू कुमार व सोहन चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार मनीषा कुमारी के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 27 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे गांधी नगर बीओपी के 51वीं बटालियन के एसएसबी जवानों ने गुरुवार की रात भिट्ठा बाजार गांव के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 27 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान भिट्ठा थाना क्षेत्र के छोटा मेघपुर गांव निवासी अशोक चौधरी के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. तलाशी के क्रम में उसके बाइक की डिक्की से 375 एमएल का 14 बोतल व 180 एमएल का 13 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. भिट्ठामोड़ कैंप के कंपनी कमांडर सुमित कुमार ने बताया कि जब्त शराब व बीआर 32एएफ 1098 नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को भिट्ठा थाना के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

