सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार को श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 45 बोतल देसी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के कुसैल वार्ड संख्या 14 निवासी गुलचुन महतो की पत्नी सोनिया देवी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि रजनीश कुमार के नेतृत्व में बरामद शराब को जब्त करते हुए गिरफ्तार महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वाहन चेकिंग में आठ हजार का ऑनलाइन चालान कटा सुरसंड. एसपी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर भिट्ठा थाने की पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में बुधवार की देर शाम थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही के समीप एनएच 227 पर चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे चार बाइक चालकों का आठ हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

