सीतामढ़ी. हरिहर क्षेत्र, सोनपुर मेला में प्रतिनियुक्ति स्थल से सीतामढ़ी जिला बल के दो सहायक पुलिस अवर निरीक्षक(एएसआइ) कुमोद कुमार सिंह एवं प्रभुनाथ राम अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये हैं. इसको लेकर सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं आदेशोलंघन के आरोप में दोनों पुलिस अधिकारी के वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही दोनों से सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बताया गया है कि हरिहर क्षेत्र, सोनपुर मेला 2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. एसएसपी सारण द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की उपस्थिति के संबंध में जांच पदाधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया. जांच पदाधिकारी द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में पांच अन्य के अलावा उक्त दोनों पुलिस पदाधिकारी अनाधिकृत तौर पर अनुपस्थित पाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

