सीतामढ़ी/बैरगनिया/रून्नीसैदपुर. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा तथा इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी(आइआइपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आइपी गुप्ता ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को रीगा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना के समर्थन में जनसभा किया. बैरगनिया स्थित प्रिया रानी राय डिग्री कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में कन्हैया कुमार ने कहा कि अमित कुमार टुन्ना रीगा के बेटे हैं, बाहरी नहीं. बिहार में बदलाव की बयार बह रही है. महागठबंधन की सरकार महिलाओं को 2500 प्रतिमाह और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी योजनाएं लागू करेगी. पवन खेड़ा ने श्री टुन्ना को भारी मतों के अंतर से जिताने की अपील की. कहा कि नरेंद्र मोदी के घमंड को तोड़ने का वक्त आ गया है. वहीं, आइआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आइपी गुप्ता ने कहा कि यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का नहीं, हक और अधिकार की लड़ाई है. उधर, कन्हैया कुमार व पवन खेड़ा ने बथनाहा(अजा) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ई नवीन कुमार के पक्ष में भी योगवाना में जनसभा कर अपार मतों से जिताने की अपील की. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे. वहीं, रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी चंदन कुमार यादव के समर्थन में इन नेताओं ने मानिकचौक स्थित विजयानंद गिरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

