सीतामढ़ी. नयी अमृत भारत ट्रेन का परिचालन अमृतसर-छेहराटा के लिए शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदघाटन के बाद चली ट्रेन अमृत भारत ट्रेन(संख्या 05531) सहरसा-अमृतसर- छेहरटा सोमवार की रात सीतामढ़ी जंक्शन पहंंची. केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस अवसर पर लोको पायलट टुनटुन कुमार, सीनियर एसिस्टेंट लोको पायलट मनीष कुमार राणा व चीफ लोको इंस्पेक्टर नीरज कुमार उपाध्याय को फूल माला पहनाकर और माता सीता की प्राकट्य झांकी व प्रमुख तीर्थ स्थलों का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कैट के सचिव आलोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक नीतीश्वर कुमार सिंह, डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, वाणिज्य अधीक्षक अजय कुमार, आरपीएफ पोस्ट कमांडर ओम प्रकाश ठाकुर, पूर्व स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह व शिवनाथ प्रसाद, राजेश कुमार, यात्री रामप्रवेश प्रसाद समेत अन्य यात्रीगण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

