सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम मारपीट मामले में कोर्ट से वारंटी थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी निवासी इसलू मदारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आठ लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार शिवहर: नगर थाना पुलिस ने बिसाही गांव से मुनी लाल सहनी को आठ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.जिसकी पुष्टि नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने की है. 18 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद तरियानी:हिरम्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुढ़नी गांव के दरोगा सहनी के दरवाजे से 18 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी, जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा. जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

