शिवहर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर शुक्रवार को श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान विशेष मतदान सुविधा केंद्र पर बैलेट पेपर व पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में शिवहर जिले में चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से कुल 293 मतदान की विशेष सुविधा प्रदान की गई है.जिसमें मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर दिया जा रहा है. जहां प्रशिक्षण के साथ पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया एक साथ संचालित की जा रही है. वहीं बैलेट पेपर व पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे दिन कुल 293 मतदान डाले गए हैं. जिसमें शिवहर विस क्षेत्र के 160 एवं बेलसंड सहित अन्य विस क्षेत्र के 131 मतदान मत पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

