Sitamarhi : पुपरी. स्थानीय अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में 13 अप्रैल रविवार को सुशील केजरीवाल के आवास पर सुबह 11.00 से संध्या 4.00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें नगर व आसपास के दर्जनों रक्तवीरांगना व रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया जायेगा. उक्त जानकारी रेडक्रॉस शाखा के सचिव अतुल कुमार व सुशील केजरीवाल ने दी. बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानियों के उत्साहवर्धन करने के लिये रेडक्रॉस के सभी आजीवन सदस्य, स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया के लोग तथा रक्तदान आंदोलन से जुड़े अन्य युवाओं से मानवता की रक्षा के लिये इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान करने का आग्रह किया है. बताया कि रक्तदान सदैव सरकारी ब्लड सेंटर या उनके द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यवस्थित ब्लड सेंटरों में स्वस्थ पुरुष 90 दिनों पर व स्वस्थ महिला 120 दिनों पर रक्तदान कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है